पॉपकॉर्न तो हज़ारो बार बनाये होंगे,लेकिन इस तरह से ना तो कभी देखा होगा,5 नये तरीके से

पॉपकॉर्न तो आपने बहुत खाए होंगे लेकिन आज जो पॉपकॉर्न मैं आपको बुरा बना कर दिखा रही हूं उसकी बात ही कुछ अलग है |

अगर आप मेरे बताए हुए तरीके से पॉपकॉर्न बनाएंगे तो सब लोग तारीफ भी करेंगे और बार-बार खाने को मन करेगा|

पॉपकॉर्न बनाने के इस नए तरीकों को देखकर कई सारे लोगों ने मेरे वीडियो पर कई सारे लाइक कमेंट किए जिससे मुझे काफी अच्छा लगा तो सोचा क्यों ना आपके लिए एक अच्छी रेसिपी लेकर आए जाए |

तो आइए चलिए देखते हैं कि इस नए तरीके से पॉपकॉर्न किस तरीके से बनाया जाएगा –

Also Read:  सूजी के पापड़ बनाने की विधि - Crunchy Suji ke Papad / Rava Chips Recipe