आखिर रात मे कुत्ते क्यों रोते है – क्या कुत्तों का रोना किसी अनहोनी का संकेत देता है?

अक्सर हम कुत्तो को रोता हुआ देखते है रात के Time और जैसे ही हम रोने की आवाज सुनते है फौरन उसे भागने लगते है। क्यों कि पुरानी प्रथाओं के अनुसार कुत्तो का रोना बहुत ही अप शकुन माना गया है, कहा जाता है कि अगर कुत्ता किसी के घर के सामने रोय तो उस घर मे कुछ दुखत घटना होने का अनुभव हो जाता है उन्हें, इस लिए वह अपनी रोने की आवाज से उस घर मे आगाह करने लगते है।

ऐसा मानना हमारे पूर्वजो का है, लेकिन क्या अप ने कभी इस के बारे मे जानने की कोशिश की है नही किया तो कोई बात नही हम आप को इस के पीछे के रहस्य के बारे मे बताएंगे।

आखिर क्यों रोते है कुत्ते? Why do dogs cry

  1.  किसी की मौत होने की सूचना Notice of death –  ये बात भी कही ना कही सच मानी गई है कि कुत्तो का रोना यानी की किसी की मौत होने वाली है जो कुत्तो को पहले से खबर मिल जाती है।

  2.   आस पास आत्मा होने के कारण Being around soul – ज्योतिष शास्त्रो के अनुसार माना गया है कि जब कुत्तो के आस पास किसी आत्मा का होना या दिखाई देने के कारण भी वह रोने लगते है। जिस से लोग उस कुत्ते को तुरन्त भागने लगते है।

  3.   वैज्ञानिको के अनुसार माना गया है According to scientists –  वैज्ञानिकों ने यह माना है कि कुत्ते रोते नही है शोर करते है, क्योंकि वह अप ने साथियो को दूसरे इलाके से अपनी आवाज के द्वारा वहाँ होने का अहसास दिलाते है ताकि उन के साथी तुरन्त उन के पास आ सके।

  4.   तकलीफ मे साथियों को बुलाने का तरीका Way to summon peers in trouble – कुत्तो को भी दर्द होता है आखिर है तो जीव ही इसलिए जब वह तकलीफ मे होते है तो दर्द मे अपने साथियों को पास बुलाते है।

  5.  अकेले होने पर भी करते है शोर Make noise even when alone– कुत्ते भी इंसानों की तरह अकेले रहना पसन्द नही करते है इसलिए वह शोर यानी रोते है ताकि उन के साथी उस तक आ जाये।

Also Read:  कौऐ का मनुष्य के सर पर पंजे मारना, सगुन है या अपसगुन

उम्मीद है आप को मेरी बताई गई बात अच्छे से समझ आई होगी कि आखिर क्यों कुत्ते रात मे रोते है।