शनिवार को क्या करें क्या ना करें |शनि महादशा के उपाय | What not to buy on Saturday|Shani dasha Remedy

शास्त्रों के अनुसार शनि देव को न्याय पालक का दर्जा दिया गया है, राजा हो या रंक कोई भी उनके प्रभाव से नहीं बच सकता. अगर हम जीवन में कुछ गलत काम करते हैं, तो शनि देव निर्दयता से उसका फल देते हैं.इसलिए हमें कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि शनि देव रुष्ट हो जाए.शनिवार को क्या करें क्या ना करें

हम आपको बताते हैं 8 ऐसी वस्तुएं जो शनिवार को नहीं खरीदनी चाहिए . इन वस्तुओं के खरीदने से शनि देव रुष्ट हो सकते हैं.

लोहा– शनिवार को भूल कर के भी लोहा नहीं खरीदना चाहिए. किंतु इसके विपरीत शनिवार को लोहे का दान शनि की महादशा मे शुभ फल देता है.

चमड़ा– शनिवार को चमड़ा या चमड़े की कोई भी बनी हुई वस्तु जैसे जूते, बेल्ट, पर्स, इत्यादि नहीं खरीदनी चाहिए. यह खरीदने पर, आपकी सफलता मे रुकावट आ सकती है.

Also Read:  Pitru Paksha 2022 Start Date | पितृपक्ष 2022: कब से शुरू हो रहा है पितृपक्ष? जानिए इसका महत्व और श्राद्ध करने की तिथियां

तेल– शनिवार को किसी भी प्रकार का तेल चाहे खाने का हो चाहे पकाने का ,घर में नहीं लाना चाहिए.शनिवार को तेल लाने पर आपके घर में कष्ट या बीमारी आ सकती. इसके विपरीत शनिवार को शनिदेव पर तेल चढ़ाने से शनि की महादशा को शांत कर सकती है.

कोयला– शनिवार को घर में कोयला लाना भी वर्जित माना गया है.
मान्यता के अनुसार शनिवार को किसी भी प्रकार का इंधन घर में नहीं लाना चाहिए, इसे लाने पर आपके घर पर बुरे समय की शुरुआत हो सकती.

झाड़ू- शनिवार को भूलकर भी झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए.शनिवार को लाया हुआ झाड़ू घर के धन को हानि पहुंचाता है.

Also Read:  जाने नवरात्रि में कौन से दिन कौन सा रंग पहनने से होती है शुभ फल की प्राप्ति

काले तिल– शनिवार को काले तिल का खरीदना भी वर्जित किया गया है. शनि दशा में काले तिल का दान विशेष महत्व रखता है, किंतु शनिवार को घर में काले तिल का आगमन शनि देव,के आगमन के समान हो सकता है.

नमक– शनिवार को नमक खरीदने से भी परहेज करना चाहिए.शनिवार को खरीदा गया नमक, घर में बीमारी ला सकता है.

स्याही– शनिवार को स्याही नहीं खरीदनी चाहिए.यह आपको अपयश या कलंक दिला सकती है.

हर मनुष्य पर शनि का प्रभाव उसके ग्रहों के अनुसार पड़ता है,फिर भी जहां तक हो सके शनि देव की वक्र दृष्टि से बचना चाहिए.

Also Read:  बिस्तर पर बैठकर खाने वाले लोग ये विडियो एकबार जरुर देख ले | वास्तुशास्त्र | Bhojan karne ki disha

Source