क्या हम पीरियड्स के  दौरान व्रत रख सकते हैं?

आज हम आपको बता रहे हैं कि नवरात्रि के बीच में यदि मासिक धर्म आ जाए तो किन नियमों के साथ आपको पूजा करनी चाहिए।

मासिक धर्म में महिलाओं को चक्‍कर आना, भूख न लगना और कब्‍ज जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। ऐसे में आपको व्रत नहीं रखने चाहिए।

लेकिन जिन महिलाओं को ऐसी समस्‍याएं नहीं होती हैं, वे व्रत रख सकती हैं। इस दौरान आपको माता की प्रतिमा को स्‍पर्श नहीं करना चाहिए और न ही पूजा की कोई सामग्री छूनी चाहिए।

आप सच्‍चे श्रद्धा भाव से व्रत कर सकती हैं और फलाहार भी कर सकती हैं। भगवान के लिए भक्‍तों के मन में सच्‍चा भाव होना जरूरी है और शारीरिक शुद्धि उसके बाद आती है।