सपने में पानी देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

दोस्तों पानी (Water) के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है |आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यदि आप पानी से जुड़ा कोई सपना देखते हैं तो इसका क्या अर्थ होता है|

सपने में पानी देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

 

 

दोस्तों सपने में पानी देखने का अर्थ इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पानी को किस तरह से देखा है |
यदि आप अपने सपने में किसी नदी के पानी को देखते हैं तो उसका अर्थ बहुत ही शुभ होता है यह बताता है कि निकट भविष्य में आप की सभी योजनाएं सफल होने वाली है|
इसके अलावा आप यदि किसी समुद्र का पानी देखते हैं तो यह सपना सही नहीं माना जाता है इस सपने का अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको अपने भविष्य में आपकी कड़वी भाषा के लिए परेशानी उठानी पड़े
सपने में साफ पानी देखना आपके उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है जबकि यदि आप सपने में गंदा पानी देखते हैं तो यह बताता है कि आपके जीवन में बहुत सारी अड़चनें आने वाली है |

Also Read:  दुकानदार से सीखे फूले भटूरे बनाने का 7 सीक्रेट जिसे जानकर आप भटूरे बनाने में Expert बन जायेंगे

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

Search terms – सपने में पानी से भरा हुआ तालाब देखना, सपने में बारिश का पानी देखना, सपने में पानी में मंदिर देखना, सपने में नहर में पानी देखना, नदी में बाढ़ का पानी देखना, सपने में समुद्र का पानी देखना, सपने में हैंडपंप देखना, प्रेगनेंसी में सपने में पानी देखना