घर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद ही आसान तरीके से |

मेरा पूरा बचपन और कॉलेज के दिन पेटीज खाने में बीता है मुझे आज भी वह दिन याद आते हैं जब मैं कॉलेज जाती थी और वहां पर हमारी कॉलेज की कैंटीन में पेटीज उपलब्ध होती थी और हम लोग उसको पेटीज खा कर सुबह का नाश्ता पूरा किया करते थे |

आप लोग सोचते होंगे कि पेटीज बनाना बहुत ही कठिन काम है इसको घर पर बनाया नहीं है जा सकता कि इसके लिए तो आपको पता होगा मशीन आती है बहुत बड़ा प्लांट होता है और वहां पर बनाई जाती है |

Also Read:  न चीनी चाशनी न मावा 1 दम सॉफ्ट दानेदार बर्फी 3 चीज़ो से देख चौक जायेंगे

लेकिन ऐसा नहीं है इसको आप अपने घर पर ही बना सकती हैं और वह भी बहुत ही कुरकुरी और बहुत जायकेदार|

तो चलिए बचपन के और कॉलेज के उन दिनों की यादों को फिर से ताजा करते हैं कुछ नया करते हैं नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रिया और आज मैं आपको बताऊंगी कि आप घर पर ही कुरकुरी पेटिस कैसे बना सकते हैं |

आप पनीर की फिर आलू की भी बना सकते हैं लेकिन यकीन मानिए जो आप घर पर बनाएंगे उसका स्वाद भी बिल्कुल अलग होगा क्योंकि यह तो आप जानते हैं जितना खाना कम बनता है उतना टेस्टी बनता है और इतना अच्छा बनता है |

Also Read:  ना उबालना ना सुखाना १० मिनट में आलू की क्रिस्पी चिप्स ऐसे बनाना | Instant Potato Chips | Aloo Chips

खाना बहुत ज्यादा अमाउंट में होता है तो कई बार कुछ कमी रह जाती है तो इसलिए घर पर ही बनाते हैं इसका नाश्ता और इस गर्मियों की छुट्टियों में अपने मेहमान और परिवार वालों को इस नाते से करते हैं खुश आपको अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –