Wednesday, April 16, 2025
HomeRecipeघर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद...

घर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद ही आसान तरीके से |

मेरा पूरा बचपन और कॉलेज के दिन पेटीज खाने में बीता है मुझे आज भी वह दिन याद आते हैं जब मैं कॉलेज जाती थी और वहां पर हमारी कॉलेज की कैंटीन में पेटीज उपलब्ध होती थी और हम लोग उसको पेटीज खा कर सुबह का नाश्ता पूरा किया करते थे |

आप लोग सोचते होंगे कि पेटीज बनाना बहुत ही कठिन काम है इसको घर पर बनाया नहीं है जा सकता कि इसके लिए तो आपको पता होगा मशीन आती है बहुत बड़ा प्लांट होता है और वहां पर बनाई जाती है |

Also Read:  बिना क्रीम बिना गैस जलाये सिर्फ 10 रूपये में क्रीमी क्रीमी बाजार जैसी 2 तरह की Chocolate Ice Cream

लेकिन ऐसा नहीं है इसको आप अपने घर पर ही बना सकती हैं और वह भी बहुत ही कुरकुरी और बहुत जायकेदार|

तो चलिए बचपन के और कॉलेज के उन दिनों की यादों को फिर से ताजा करते हैं कुछ नया करते हैं नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रिया और आज मैं आपको बताऊंगी कि आप घर पर ही कुरकुरी पेटिस कैसे बना सकते हैं |

आप पनीर की फिर आलू की भी बना सकते हैं लेकिन यकीन मानिए जो आप घर पर बनाएंगे उसका स्वाद भी बिल्कुल अलग होगा क्योंकि यह तो आप जानते हैं जितना खाना कम बनता है उतना टेस्टी बनता है और इतना अच्छा बनता है |

Also Read:  मार्केट जैसी चना दाल नमकीन बनाये घर पर। Crispy And Tasty Chana Daal Namkeen

खाना बहुत ज्यादा अमाउंट में होता है तो कई बार कुछ कमी रह जाती है तो इसलिए घर पर ही बनाते हैं इसका नाश्ता और इस गर्मियों की छुट्टियों में अपने मेहमान और परिवार वालों को इस नाते से करते हैं खुश आपको अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments