वास्तु टिप्स : घर में रखे ये 7 शुभ चीजे, कभी धन की कमी नही आएगी

आज हम आपको अपनी इस post में घर में रखे ये 7 शुभ चीजे, कभी धन की कमी नही आएगी इन topic पर discuss करने जा रहे हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी। और आप इसको आगे share भी करेंगे।

अगर आपकी सुखी Life में बहुत ही ज्यादा धन संबंधी परेशानियां चल रही है और आप बहुत चिंतित रहते हैं तो वास्तु शास्त्र में ऐसी 7 चीजें बताई गई हैं जिन को घर में रखने से धन संबंधी सभी difficulties दूर हो जाती हैं और हमेशा आप धन शाली रहते हैं।

पानी से भरी हुई सुराई

सुराई में पानी भर के उसको अपने घर की उत्तर दिशा में रख दें इससे घर में आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी और अगर सुराई ना हो तो clay का घड़ा भी रख सकते हैं और यह ध्यान रखें कि यह सुराई कभी भी खाली ना होने पाए।

Also Read:  वास्तु में इन आठ दिशाओं का महत्व और जुड़े उपाय (Vastu mai in 8 dishao ka mahatv aur jude upaye)

धातु से बना हुई मछली और कछुआ

चीनी वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में धातु के बने कछुए और मछली को घर में रखते हैं तो उसको बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी नहीं आएगी।

पिरामिड

आपके घर में इस भी हिस्से में आपके family के सदस्य सबसे ज्यादा बैठते हैं वहीं पर silver, brass या फिर bronze का एक पिरामिड रखें इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी।

हनुमान जी की मूर्ति

आप अपने घर में दक्षिण या पश्चिम दिशा में भगवान हनुमान के पंचमुखी रूप वाली एक मूर्ति या फिर तस्वीर लगाएं और फिर पूजा करें इससे आप हमेशा सुखी रहेंगे।

Also Read:  अगर आपके भी घर मे महिलाएं उदास या बीमार रहती है तो, ध्यान दें घर के इस कोने पर तो नही है गड़बड़ Vastu

लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर

अगर आप अपने घर के मेन गेट पर देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर का चिन्ह या photo लगाते हैं तो घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।

वास्तु देवता की मूर्ति

अगर आप अपने घर में वास्तु भगवान की तस्वीर या फिर उनकी मूर्ति रखते हैं तो घर के सभी वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं और आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी।

बांसुरी

घर में चांदी की बांसुरी रखना चाहिए क्योंकि बांसुरी को वास्तु दोष दूर करने में बहुत ही फायदेमंद माना गया है और बहुत सी समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए भी माना गया है।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको कैसे घर में रखे ये 7 शुभ चीजे, कभी धन की कमी नही आएगी यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं।