Vastu Shastra भगवान कृष्ण कहते हैं यह पांच गलती इंसान को निर्धन बनाती है वो कभी अमीर नहीं होता

भगवान विष्णु ने कई अवतार लिए ताकि पृथ्वी पर धर्म को कायम रखकर वो मनुष्यों की मदद कर सकें। इन्हीं में से एक था उनका श्री कृष्णा अवतार जिसने असंख्य लोगों को प्रभावित किया।

त्रेता युग में आए भगवान श्री कृष्ण का जीवन ही उदाहरणों से भरा रहा और समय आने पर वो अपने भक्तों की रक्षा करने से भी पीछे नहीं हटे। वो हम सभी के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं।

पुराने समय में साधू संतों ने कृष्ण भगवान के उपदेशों को लिखित रूप दिया था जिनका साक्ष्य आज भी मौजूद है। ये ज़रूरतमंदों के लिए किसी मार्गदर्शक से कम नहीं है। उन लेखों में से आज हम आपके लिए वो पांच उपाय लेकर आये हैं जो आपके घर से गरीबी को कोसों दूर ले जाएगा

Also Read:  इस मंदिर में माँ गंगा हर समय करती है शिवलिंग का अभिषेक (In this temple, Mother Ganga does the consecration of Shivling all the time)