वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए घर के कमरे का रंग (Vastu shastra ke hisaab se kaisa hona cahiye ghar ke kamre ka rang)

आज हम आपको अपनी इस post में वास्तु शास्त्र (Vastu shastra) के अनुसार कैसा होना चाहिए घर के कमरे का रंग इन topic पर discuss करने जा रहे हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी। और आप इसको आगे share भी करेंगे।

वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए घर के कमरे का रंग (Vastu shastra ke hisaab se kaisa hona cahiye ghar ke kamre ka rang)

 

 

यह कहा गया है कि आपके घर के हर कमरे में उर्जा आकार और दिशा के मुताबिक ही रंगों (Colors) की जरूरत होती है। astroneumerologist गौरव मित्तल ने कहा है कि घर में रहने वाले लोगों को कमरे के रंग चुनते वक्त के बातों का बहुत सही तरीके से ध्यान रखना चाहिए।

Also Read:  वास्तु मंत्र – यह दूर करेंगे वास्तु दोषों को (Vastu mantra- yeh door karenge vastu dosho ko)

मास्टर बैडरूम

आपके घर का master बैडरूम दक्षिण पश्चिम (south – west)  दिशा में होना चाहिए और इसीलिए इसमें नीला रंग करवाना सबसे बेहतर है।

गेस्ट रूम/ड्राइंग रूम

आपके घर में आए रिश्तेदारों के लिए guest रूम या ड्राइंग रूम उत्तर पश्चिम (north – west) दिशा में होना सबसे अच्छी बात है और अगर इस दिशा में आपका गेस्ट रूम है तो उसमें सफेद रंग होना बहुत शुभ है।

बच्चों का कमरा

आपके घर के बच्चों का कमरा उत्तर पश्चिम (north – west) दिशा में होना चाहिए क्योंकि वह बहुत अच्छी दिशा है बच्चों के लिए और जो बड़े हो गए हैं और पढ़ाई करने के लिए बाहर है उनके लिए भी यह दिशा बहुत अच्छी है। क्योंकि उत्तर पश्चिम दिशा पर चंद्रमा का राज होता है इसीलिए यह दिशा बच्चों के कमरे में सफेद रंग लाई है और उनके कमरे में सफेद रंग करवाया जाए।

किचन

आपके घर के किचन के लिए सबसे बेहतर दिशा दक्षिण पूर्व (south – east) है इसीलिए kitchen की दीवारों का रंग संतरी या फिर लाल होना सबसे बेहतर है।

Also Read:  Vastu Tips For Home: घर के लिए वास्तु टिप्स - वास्तु के 10 टिप्स हर घर के लिए शुभ और फायदेमंद

बाथरूम

आपके घर के bathroom के लिए सबसे बेहतर दिशा उत्तर-पश्चिम (north – west) है और इसमें सफेद रंग हो तो यह बहुत अच्छा होता है।

हाल

आपके घर के hall के लिए सबसे बेहतर निशान नॉर्थ-ईस्ट (north – east) या फिर नॉर्थ- वेस्ट दिशा में होना चाहिए और इसका रंग पीला या फिर सफेद करवाना चाहिए यह बहुत शुभ है।

घर के बाहर का रंग

आपके घर के बाहर का रंग मालिकों के मुताबिक होना ही चाहिए जैसे लाइट पीला (Light yellow) लाइट व्हाइट हल्का गुलाबी या फिर कोई अच्छा संतरी रंग (Orange color) सभी राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा और शुभ माना गया है और यह रंग करवाने से उन पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहेगी और वह सुखी रहेंगे और हमेशा अपने जीवन में सफल रहेंगे।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको कैसे वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए घर के कमरे का रंग यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं।

Also Read:  वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा हो घर का नक्शा (Vastu shastra ke anusar kaisa ho ghar ka naksha)

Search terms – वास्तु के अनुसार बेडरूम का कलर, राशि के अनुसार घर का रंग, मकान घर के बाहर का कलर पेंट, पूजा घर का कलर कैसा होना चाहिए, किचन में कौन सा कलर होना चाहिए, घर कलर फोटो, ड्राइंग रूम कलर कॉम्बिनेशन, कमरे का कलर