तुलसी का पौधा इस दिशा में भूलसे भी ना लगाए जीवन भर के लिए दरिद्रता आती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में तुलसी का पौधा भूलसे भी ना लगाए,

दोस्तों तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र वनस्पति माना जाता है, तुलसी का पौधा देवी वृंदा के आत्मा से प्रकट हुआ है, और ये भगवान् विष्णु का सबसे प्रिय पौधा है. इसी कारण इसका प्राचीन ग्रंथो में महत्व बताया गया है.

प्राचीन काल से ही ऋषि मुनि अपने आश्रम में तुलसी का पौधा लगाते आये है और रजा महाराजो के महलो में भी तुलसी का पौधा उनके आँगन में लगाया जाता था. तुलसी के पौधों के रोज जल चढाने की भी परंपरा चली आ रही है. वही कुछ शास्त्रों में तुलसी के पौधे को माँ लक्ष्मी का रूप बताया गया है. अतः जिस स्थान पर तुलसी का पौधा होता है वह माँ लक्ष्मी का आगमन होता ही है.

अगर तुलसी का पौधा सूखता है तो यह अशुभ माना गया है. तुलसी का पौधा बुध के कारन सूखता है. अतः इसे कभी सूखने ना दे.

Also Read:  एक चम्मच तुलसी के पौधे मे डालने से पौधा हरा भरा और घना हो जाएगा

Search Terms – तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं,मनी प्लांट किस दिशा में लगाना चाहिए,शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए,तुलसी के पास 5 चीजें ना रखें,तुलसी लगाने का शुभ दिन 2021,तुलसी का पौधा छत पर लगा सकते हैं,तुलसी का पौधा घर में किस दिन लगाना चाहिए