सुख समृद्धि पाना चाहते हैं तो मंगलवार को अपनाएं ये टोटके

मंगलवार (Tuesday)  का दिन भगवान हनुमान जी (Hanuman ji ) और मंगल देव को समर्पित होता है ऐसा माना जाता है कि मंगल देव का जो स्वभाव है वह काफी उग्र है अतः अग्नि (Fire)  को इन का प्रतीक माना जाता है|

 भगवान हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है|
 हनुमान जी  कलयुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक माने जाते हैं, हजारों करोड़ों भक्त इनकी मंगलवार के दिन मंदिरों में उपासना करते हैं |
दोस्तों क्या आपको पता है कि मंगलवार के दिन यदि आप कुछ उपायों (Remedies) को करते हैं तो उनका प्रभाव बहुत ही शीघ्र होता है, उनका लाभ आपको बहुत ही जल्दी प्राप्त होता है | आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे मंगलवार को किए जाने वाले ऐसे अचूक टोटके के बारे में जिनको यदि आप प्रत्येक मंगलवार करते हैं तो आप देखेंगे कि कैसे व्यापार से बुरी नजर उतर जाती है और आपके घर से सभी रोग दूर हो जाते हैं|

सुख समृद्धि पाना चाहते हैं तो मंगलवार को अपनाएं ये टोटके

 

Also Read:  समुद्र में बना यह शिवमंदिर दिन में कई बार जल में डूब जाता है (samundar Mein banaa ya Shiv Mandir din Mein Kai bar jal main main doob jata hai)

आइए जानते हैं मंगलवार की टोटकों के बारे में

 मंगलवार का व्रत (Tuesday Fast)

 यदि आप कोई भी मनोकामना अपनी पूर्ण कराना चाहते हैं तो 21 मंगलवार तक लगातार हनुमान जी का व्रत कीजिए इस व्रत में एक समय मीठा भोजन किया जाता है| यह भोजन यदि आप रात्रि के समय करते हैं ज्यादा सही रहता है क्योंकि हनुमानजी की पूजा सूर्य छिपने  के बाद रात में की जाए तो ज्यादा प्रभावशाली होती है|

 बजरंग बाण  (Bajrang Ban)

बजरंग बाण की स्तुति करना भगवान श्री हनुमान का अचूक उपाय माना जाता है | ऐसा माना जाता है कि 21 दिन तक लगातार बजरंग बाण का पाठ करने से भगवान बजरंगी अवश्य प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं|

 हनुमान बाहुक (Hanuman Bahuk)

21 या फिर 41 दिन तक लगातार हनुमान बाहुक का पाठ कीजिए यदि आप ऐसा करते हैं तो किसी भी प्रकार की रोग पीड़ा से आपको आसानी से मुक्ति मिल जाती है|

 हनुमान जी को चोला चढ़ाएं (Hanuman ji ka chola)

 यदि आप 7 मंगलवार लगातार हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं व प्रसाद में उन्हें गुड़ चना आदि देते हैं तो ऐसा करने से आपके जीवन की हर प्रकार की बाधा दूर हो जाती है|

आंके के फूल (Anke ke phool)

फूलों में सबसे ज्यादा प्रिय हनुमान जी को आंके के फूल है | आपको हनुमान जी की पूजा में आके के फूल अथवा आंके  के पत्तों का प्रयोग करना चाहिए ऐसा करने से वह बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामना को पूरा कर देते हैं|
 यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए
Search terms- कपूर और लौंग जलाने के टोटके, बजरंगबली के टोटके, हनुमान जी के सिंदूर के टोटके, मंगलवार के टोटके, लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक टोटके, लाल किताब के प्रभावशाली टोटके, घर में लौंग जलाने के फायदे, लौंग इलायची के टोटके