Friday, April 25, 2025
HomeRecipeछुट्टियों में सफर के लिए और बच्चों के टिफ़िन के लिए बनाये...

छुट्टियों में सफर के लिए और बच्चों के टिफ़िन के लिए बनाये गेंहू के आटे से टेस्टी कुरकुरा नाश्ता

गर्मियों की छुट्टियां चल रही है और ऐसे में सभी का मन करता है कि कुछ नया नया बनाया जाए और सारे परिवार और मेहमान लोग मिलकर हैं |

लेकिन कई बार बहुत ज्यादा लोग हो जाने से खाना बनाने में बड़ी समस्या आ जाती है बहुत समय लग जाता है और जब आप केवल अकेले हो अपने किचन में तो बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि आप गेहूं के आटे से और टमाटर के साथ एक शानदार जायकेदार और मजेदार नाश्ता किस प्रकार बना सकते हैं |

Also Read:  गंदे-चिपचिपे नॉन स्टिक बर्तन, फेकने से पहले ये वीडियो जरूर देखे | Non-Stick Pan-Tawa Cleaning Tips

यह नाश्ता कुछ इस तरीके का है कि अगर आप छुट्टियों में सफर पर कहीं जाना चाहते हैं या फिर सुबह सुबह नाश्ते में टिफिन में अपने बच्चों के रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं |

यह इतनी जल्दी नहीं खराब होने वाला कुरकुरे होने के साथ में यह स्वाद भी इसका बहुत अच्छा होता है | आज मैं आपके साथ टमाटर प्याज़ की मसाला पूरी की रेसिपी शेयर करने जा रही हूँ | और अगर आपको मेरी रेसिपी पसंद आये तो इसे लाइक कीजियेगा और मेरे चैनल को सब्सक्राइब कीजियेगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments