छुट्टियों में सफर के लिए और बच्चों के टिफ़िन के लिए बनाये गेंहू के आटे से टेस्टी कुरकुरा नाश्ता

गर्मियों की छुट्टियां चल रही है और ऐसे में सभी का मन करता है कि कुछ नया नया बनाया जाए और सारे परिवार और मेहमान लोग मिलकर हैं |

लेकिन कई बार बहुत ज्यादा लोग हो जाने से खाना बनाने में बड़ी समस्या आ जाती है बहुत समय लग जाता है और जब आप केवल अकेले हो अपने किचन में तो बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि आप गेहूं के आटे से और टमाटर के साथ एक शानदार जायकेदार और मजेदार नाश्ता किस प्रकार बना सकते हैं |

यह नाश्ता कुछ इस तरीके का है कि अगर आप छुट्टियों में सफर पर कहीं जाना चाहते हैं या फिर सुबह सुबह नाश्ते में टिफिन में अपने बच्चों के रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं |

Also Read:  कच्चे आलू का ऐसा नया नास्ता नही खाये होंगे,एकबार बनायेंगे तो घर में आपही की तारीफ Aloo pizza recipe.

यह इतनी जल्दी नहीं खराब होने वाला कुरकुरे होने के साथ में यह स्वाद भी इसका बहुत अच्छा होता है | आज मैं आपके साथ टमाटर प्याज़ की मसाला पूरी की रेसिपी शेयर करने जा रही हूँ | और अगर आपको मेरी रेसिपी पसंद आये तो इसे लाइक कीजियेगा और मेरे चैनल को सब्सक्राइब कीजियेगा |

Also Read:  जन्माष्टमी पर बिना घी मावा सिर्फ1 नारियल से 1/2KG नारियल पाग नहीं होगा महीनो ख़राब