घर पर मार्केट जैसा पिज़्ज़ा बनाने की सबसे आसान रेसिपी | Tawa Pizza Recipe

एक तो त्यौहार का मौसम दूसरा बारिश का और ऐसे में अगर आपके घर पर मेहमान आ जाएं तो क्या आप उनको खिलाएंगे वही प्याज की पकौड़ी या फिर पनीर की पकौड़ी |

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास रेसिपी जिसको आप अपने घर पर ही बना सकती हैं आप सभी लोगों ने डोमिनोज का पिज़्ज़ा खाया होगा मैंने भी खाया है बहुत स्वादिष्ट होता है लेकिन इसकी रेसिपी आज भी कॉन्फिडेंशियल बनी हुई है |

Also Read:  क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स , जायकेदार और मजेदार दोनों - Potato Rings Chips recipe

आज हम आपको घर पर ही डोमिनोस पिज़्ज़ा से अच्छा पिज़्ज़ा और स्वादिष्ट साफ सुथरा पिज्जा कैसे बनाएंगे इसके बारे में रेसिपी शेयर कर रहे हैं मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी रेसिपी अच्छी लगेगी  –

सामग्री

• इटेलियन मिक्स हर्ब्स- 1/2 छोटा चम्मच
• ओलिव/रिफाइंड ऑयल- 02 बड़े चम्मच
• नमक- स्वादानुसार
• पिज्जा सॉस- 1/2
• बेबी कार्न- 03
• मैदा- 02 कप
• मोज़रेला चीज़- 1/2 कप
• यीस्ट- छोटा चम्मच
• शक्कर- छोटा चम्मच
• शिमला मिर्च- 01

Also Read:  सुबह उठकर टिफ़िन या नाश्ते केलिए ऐसे बनाएं टेस्टी पराठा पति,बच्चा खुश होकर Lunch Box खा कर ही आए

Search Terms – Dominos pizza recipe in Hindi,Pizza recipe,पिज़्ज़ा रेसिपी इन हिंदी,सबसे सस्ता पिज़्ज़ा,मैदे का पिज्जा बनाने की विधि,पिज़्ज़ा रेसिपी इन हिंदी बय संजीव कपूर,तवा पिज़्ज़ा