बिना रगड़े लोहे के जले तवे को चमकाने का आसान तरीका बिना मेहनत जिले तवे को नए जैसा चमकाएं

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक शानदार किचन टिप्स इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि काले और जले हुए तवे को आप किस तरीके से बड़े ही आसान नुस्खे से साफ कर सकते हैं | 

वैसे तो काले बर्तन को साफ करने में कई सारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ नुस्खों के माध्यम से आप काले तभी को बहुत ही कम समय में चमका सकते हैं |

इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी जैसे कि  –

  1. एक चम्मच नमक
  2. दो नींबू
  3. गरम पानी
Also Read:  हर हाउस वाइफ करे ये काम घर की हर समस्या होगी खत्म - छिपकली भगाने का तरीका

काले तवे को चमकाने का घरेलू नुस्खा

  •  जो तवा जला हुआ है उसको गैस के ऊपर रख दें और थोड़ा सा गर्म पानी डाल दें
  • गर्म पानी में नमक डालकर हल्की आंच पर छोड़ दें
  • पानी को निकालने पर दोनों नींबू को रस को निचोड़ दीजिए
  • उसको कम से कम 2 से 3 मिनट नींबू को नमक के साथ जाले हुए स्थान पर रगड़ीये 
  • अगर आपको तवा गरम लगता है तो आप चिमटे का प्रयोग भी कर सकते हैं
  • लगातार दो से 3 मिनट तक लगने पर आप देखेंगे कि जो तवा काला है और जल गया है वह धीरे-धीरे काफी चमकने लगेगा
  • जो भी उसके अंदर गंदगी होगी कुछ ही देर में साफ हो जाएगी
ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से आप एक काले और जले हुए लोहे के तवे को आप चमका सकते हैं मैं उम्मीद करती हूं कि आपको अच्छा लगा होगा कृपया से सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें – 

Source