टपरी वाली कड़क चाय घर पर बनाने की आसान और सीक्रेट रेसिपी जो आपको कोई नहीं बताएगा

डॉली की चाय तो आपने इंटरनेट पर जरूर देखा होगा हर रोज वायरल होती रहती है लेकिन आज हम आपको बताएंगे टपरी वाली स्पेशल चाय जिसको पीके आप चाय के दीवाने हो जाएंगे |

दोस्तों ठंड का मौसम है और इस मौसम में किचन में बार-बार नया बनाने का मन नहीं करता ऐसे में मन एक ही करता है कि गरमा गरम कड़ाके की अदरक वाली चाय मिल जाए जिससे की ठंड दूर हो जाए|

Also Read:  घर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद ही आसान तरीके से |

बात भी बिल्कुल सही है ठंड मिटाने के लिए लोग बहुत सारे नुस्खे अपनाते हैं जैसे कि=

  • चाय पीना
  • अलाव जलाना
  • सिगरेट पीना
  • रजाई में बैठे रहना
  • 10- 10 दिन तक नहाना नहीं

ऐसे बहुत सारे काम करते हैं जिसमें कि सिगरेट पीना तो मैं मना करती हूं इसको नहीं पीना चाहिए जो कि सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होती है |

चाय सभी परिवार के लिए या फिर कोई भी परिवार का कोई भी मध्यम वर्गीय परिवार भी इसको पी सकता है क्योंकि इसकी बनाने की लागत इतनी नहीं होती |

Also Read:  रबड़ीदार चावल की खीर बनाने का आसान तरीका | Instant Kheer Recipe | Rice Kheer | Kheer | Chef Ashok

तो चलिए दोस्तों तैयार हो जाइए हम आपको बताते हैं तब टपरी वाली स्पेशल चाय कैसे बनाते हैं :-