दोस्तों वैज्ञानिकों के अनुसार जो कुछ हमारे मस्तिष्क में चल रहा होता है वह सपने के रूप में रात को हमारे सामने आ जाता है परंतु सपना शास्त्री बताते हैं कि हम जो भी सपना देखने हैं वह बिना किसी वजह के नहीं होता है हर सपने का अपना कोई ना कोई अर्थ अवश्य होता है और इसका हमारे भविष्य (Future) से सीधा सीधा संबंध होता है |→ » » Continue Reading
नवरात्रि में सपने में दिखाई दें मां दुर्गा तो मिलते हैं भविष्य के ये संकेत
किसी व्यक्ति को सपने में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा का दर्शन होता है तो उसे यह संकेत मिलता है कि उसकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से भी व्यक्ति को धन, समृद्धि और सम्पन्नता का संकेत मिलता है।
इसके अलावा, नवरात्रि में मां दुर्गा की भक्ति करने से व्यक्ति को धार्मिक और मानसिक शक्ति मिलती है। नवरात्रि के इन दिनों में मां दुर्गा के चालीसा और मंत्रों का जाप करना व्यक्ति को भक्ति और शक्ति के साथ धन और समृद्धि की प्राप्ति करवाता है।
नवरात्रि में नींद में आने वाले सपनों का अपना एक महत्व होता है। इन सपनों में मां दुर्गा के दर्शन होना या मां की कोई मूर्ति दिखाई देना भविष्य के बारे में संकेत देता है।
जब व्यक्ति नींद में होता है तो उसका मन अनेक विषयों पर विचार करता है। ऐसे में व्यक्ति नींद में मां दुर्गा के → » » Continue Reading