शास्त्रो के अनुसार कौआ (Crow) अगर छत (Roof) की मुंडेर (Boundary) पर आकर कांव कांव करे तो जरूर कुछ अशुभ होने का संकेत देता है। क्योंकि पुराने समय मे जब कौआ सिर पर या छत की मुंडेर पर आ बैठता है तो उसके परिवार के लोग पूरे रिश्तेदारों (Relatives) मे यह खबर पहुँचा देते थे कि उसकी मौत होने वाली है अब यह ज्यादा दिनों के मेहमान नही रहें।→ » » Continue Reading
कौआ के शुभ अशुभ संकेत
आपके आने वाले समय के बारे में कौआ भी लाता है शुभ और अशुभ समाचार
माना जाता है कि कौआ हमारे लिए शुभ और अशुभ दोनों तरह के समाचारों को हम तक पहुचता है। क्योंकि कौआ भविष्य मे होने वाली घटनाओ को पहले से ही जान लेता है। और कौआ की इसी खासियत को पीढ़ी दर पीढ़ी चर्चा करती रहती है|
इसके शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे मे, शास्त्रो के अनुसार कौआ से जुड़ी कई बातो के बारे मे बताया गया है जिससे आप जानते भी होंगे और नही भी जानते होंगे। मगर आप बिल्कुल भी परेशान ना हो हम आपको बताएंगे सारी बातों के बारे मे जो आपको पता होना बहुत जरूरी है तो चलिए बिना आपका time waist किये हम आपको इसके बारे मे बताते है।
शास्त्रो के अनुसार यह माना गया है कि अगर कौआ झुंड बनाकर छत पर आकर बैठा है तो घर के किसी सदस्य पर संकट आने वाला है।
अगर दोपहर के time कौआ पेड़ पर बैठ कर → » » Continue Reading
कौऐ का मनुष्य के सर पर पंजे मारना, सगुन है या अपसगुन
नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ Dixa, एक health tips blogger, और आज मैं आपके लिए एक खास post लेकर आई हूँ।
आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कौवे से जुड़ी कुछ interesting बातें। हम जानेंगे कि कौवे का घर में आना शुभ होता है या अशुभ, और इस पर आधारित कई सवालों के जवाब भी देंगे। इन जानकारियों से आपको न केवल superstitions को समझने में मदद मिलेगी बल्कि आपकी सोच का भी positive development होगा। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कुछ ऐसी जरूरी बातें जो आपकी knowledge को बढ़ाएंगी और doubts को clear करेंगी।
आशा करती हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।→ » » Continue Reading