ताजी हरी मैथी और गेंहू के आटे से बनाए एकदम नए तरह की खस्ता मठरी डब्बा भर कर जो भी खाए खाता ही रह जाए

इस कड़ाके की ठंड में अगर आप भी चाय के साथ कुछ नया खाना चाहते हो तो आज ही इस रेसिपी को ट्राई करो ताजी हरी मेथी और गेहूं के आटे से बनी हुई एकदम खस्ता मठरी जिसको जो खाए वह तारीफ करेगा |

यह नाश्ता बहुत ही सॉफ्ट और कुरकुरा होता है जिसको आप 5 से 6 दिन तक रख सकती हैं और यह बिल्कुल खराब नहीं होगा |

Also Read:  कच्चे चावल से बनाएं इतना सोफ़्ट, फ़ूला फ़ूला और स्वादिष्ट नाश्ता जो सभी का मन जीत लेगा | Easy breakfast

मैं अपने बच्चों के लिए इसको हर सप्ताह बनाती हूं और हमारे बच्चे चाय के साथ किस नाश्ते को बहुत अच्छे से खाते हैं |

कुरकुरा नाश्ता और साथ ही साथ जायकेदार बहुत ही पौष्टिक नाश्ता है जो कि आप इसको चाय या टोमेटो सॉस के साथ ले सकते हैं –

Also Read:  बेसन की अनोखी सब्जी इस तरीके से बनाएंगे तो मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया