मिनटों में बिना फ़्राय बनाये दही भल्ला इतने सुपर सॉफ्ट आज तक नही खाये होगे

दही भल्ला का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है क्यों ना आए यह होते ही इतने स्वादिष्ट हैं | बच्चे व बड़े मिलकर बाजार जाकर दही भल्ले का लुत्फ उठाते हैं फिर हमने सोचा कि क्यों ना आपके लिए दही भल्ले की आसान सी रेसिपी लेकर आया जाए जिससे आप आसानी से ही घर पर सॉफ्ट दही भल्ले बना पाए|

दोस्तों भारतीय व्यंजन जितने लजीज होते हैं उतने ही हेल्दी भी होते हैं, जी हां दही भल्ले बहुत ही ज्यादा हल्दी और स्वादिष्ट होते हैं| दही जिसमें प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है और साथ ही भले जो की दाल के मिश्रण से तैयार होते हैं प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत माने जाते हैं, ऐसे में अगर आप बच्चों को सप्ताह में एक बार दही भल्ले घर पर ही बनाकर खिलाएंगे तो उनका बाहर का कुछ भी खाने का मन नहीं करेगा|आइए आपको बताते हैं बिना फ्राई करके बनाए हुए दही भल्ले जो कि इतने सुपर सॉफ्ट होते हैं कि आप खाए बिना नहीं रह पाएंगे

मिनटों में बिना फ़्राय बनाये दही भल्ला इतने सुपर सॉफ्ट आज तक नही खाये होगे

Video source

Also Read:  काले चने की सब्जी बनाने का ये नया तरीका देख आप सारे पुराने तरीके भूल जाएंगे

Search terms – dahi bhalla recipe in hindi, haldiram dahi bhalla recipe, dahi bhalla recipe pakistani, dahi vada hebbars kitchen, how to make dahi bhalla soft, urad dal dahi vada recipe in hindi, dahi vada price, dahi bhalla recipe in urdu