Wednesday, April 16, 2025
HomeHair Tipsहफ्ते में 1 बार लगालो बाल इतने लम्बे हो जायेंगे की कटवाने...

हफ्ते में 1 बार लगालो बाल इतने लम्बे हो जायेंगे की कटवाने पड़ेंगे – Super Fast Hair Growth Formula

किसी ने सच ही कहा है कि एक व्यक्ति की खूबसूरती उसके बालों से शुरू होती है और बालों से ही खत्म होती है | यदि चेहरे पर बाल ना हो तो एक व्यक्ति का आकर्षण उतना नहीं रहता जितना कि एक व्यक्ति जिसके सर पर काफी अच्छे सुंदर लंबे घने बाल होते हैं | 

बालों का आकर्षक होना सभी लोगों का एक सपना होता है लेकिन हमारी लाइफ स्टाइल की वजह से हमारे बाल बहुत ही कम समय में झड़ना शुरू हो जाते हैं |  ऐसा भी नहीं है कि किसी व्यक्ति के अगर बाल ना हो तो वह अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो सकता , कई बार देखा गया है कि बाल ना होने पर भी लोगों ने अपनी जिंदगी में अपने करियर काफी अच्छा बनाया है |

बाल टूटने का मुख्य कारण

  • ज्यादा फास्ट फूड खाने से
  • बालों में गंदगी जमा होने से
  • ज्यादा बालों में पानी यूज करने से
  • खारा पानी इस्तेमाल करने से
  • गलत शैंपू या तेल इस्तेमाल करने पर
  • गलत लाइफस्टाइल की वजह से
  • तनाव की वजह से
  • अत्यधिक चाय का सेवन करने से
यह कुछ कारण होते हैं जिसकी वजह से आपके बाल काफी कम उम्र में घटना  शुरू हो जाते और उसके साथ असर भी पड़ता है आपके बालों के ऊपर| 
आपको अपने बालों को लंबा घना मजबूत और सुंदर दिखाना है तो उसके लिए आप हमारे इस वीडियो को देख सकते हैं जिसमें ने बताया है कि आप किस तरीके से अपने बालों को लंबा घना और स्वस्थ बना सकते हैं आकर्षक और बहुत ही सिंपल घरेलू नुस्खे
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments