गर्मियों में मीठे का मन हो तो आटे के लड्डू एसे बनायें

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है और ऐसे मौसम में हमारे शरीर को ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है | पानी पीना कभी-कभी अच्छा नहीं लगता लेकिन अगर मीठा खाने खाने के बाद पानी पिया जाए तो उसका स्वाद और बढ़ जाता है |

आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए निशा मधुलिका मैम की एक बहुत अच्छी रेसिपी लेकर आई हूं | गर्मियों में मीठा खाने का मन हो तो आप इस प्रकार आटे के लड्डू बना सकते हैं और खा सकते हैं |

Also Read:  वेज मंचूरियन रेसिपी (बनाने की विधि) | Recipe Banane Ki Vidhi

यह आटे के लड्डू खाने में इतने सॉफ्ट होते हैं कि आपको इससे कोई भी परेशानी नहीं होगी आपका पेट भी बना रहेगा पोस्टिक भी होते हैं जल्दी पचने वाले होते हैं और आपको कुछ समय तक भूख भी नहीं लगेगी |

आप पानी भी पी सकते हैं तो इसमें प्रयोग में आने वाली सामग्रियों का जिक्र मैंने नीचे किया हुआ है तो कृपया देख लीजिए और आपको यह वीडियो अच्छी लगे तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें

गर्मियों के लिये स्पेशल आटा लड्डू के लिये आवश्यक सामग्री – Ingredients for Summer Special Aatta Ladoo

  • घी – Ghee – 1 Cup (200 grams)
  • सूजी – Semolina – 1/2 Cup (100 grams)
  • गेहूं का आटा – Wheat Flour – 1 Cup (150 grams)
  • दूध – Milk – 1/2 Cup (8 tbsp)
  • तरबूज के बीज – Watermelon Seeds – 1/4 Cup
  • बूरा – Boora – 1.5 Cup (250 grams)
  • इलायची पाउडर – Cardamom Powder – 2 tsp
Also Read:  टिप्स और ट्रिक्स के साथ जानें पर्फेक्ट गुजराती पात्रा बनाने का सही तरीका