1 कप सूजी से झटपट तैयार होने वाली ये आसान टेस्टी नाश्ता को हरकोई खाते ही आपकेही गुण गाएगा

साउथ इंडियन फूड की बात ही निराली है जहां एक तरफ यह बहुत ही लाइट होते हैं वहीं पर खाने में बहुत ही जायकेदार भी होते हैं|

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रिया है और  आज मैं आपके लिए सूजी का एक स्पेशल नाश्ता ले कर आई हूं जिसको आप बहुत ही जल्दी तैयार कर सकते हैं |

जैसा कि आप जानते हैं गर्मी का मौसम है और किचन में खाना बनाते बनाते नाश्ता बनाते बनाते गर्मी से बुरा हाल हो जाता है और ऐसे में अगर आपको कोई नाश्ता और बहुत सारे लोगों के लिए बनाना पड़ जाए तो बहुत मुसीबत का काम बन जाता है |

Also Read:  होली में बनाएं एकदम आसान तरीके से नरम डिज़ाइनर मावा गुजिया।Holi special mawa gujiya

आज मैं आपके लिए एक सूजी की बहुत ही अच्छी रेसिपी लेकर आई हूं जिसको आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं और यह खाने में इतना टेस्टी है कि जो भी खाएगा वह खाता रह जाएगा और बहुत तारीफ करेगा |

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सूजी से कई तरीके के नाश्ते बनते हैं जैसे की –

  • सूजी के अप्पे
  • सूजी के ब्रेड
  • उत्तपम
Also Read:  10 मिनट में सिर्फ आलू और सूजी से बनाएं एक लाजवाब टेस्टी नाश्ता!

और भी बहुत सारे व्यंजन लेकिन यह सारे व्यंजन तो आपने जरूर ट्राई किए होंगे|

इस सूजी के रेसिपी में आपको ENO भी डालने की जरूरत नहीं है | यह खाने में आपको बहुत ही अच्छा स्वाद और मुलायम के साथ-साथ चटपटा भी होगा |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि सूजी से तैयार स्पेशल नाश्ता किस प्रकार तैयार किया जाता है  –