बस १/२ चम्मच तेल में बनाएं प्लेट भरके सूजी का नया नाश्ता

पिछले कुछ दिनों से आप सभी लोगों ने सूजी के नाश्ते को बहुत सारा प्यार दिया है और आप लोगों के बहुत सारे मैसेज आए कि सूजी के नाश्ते की रेसिपी और भी शेयर करिए तो आज मैं  प्रिया आप लोगों के लिए सूजी की बहुत अच्छी रेसिपी लेकर आई है जिसको बनाना बहुत ही आसान है |

Also Read:  इस वैलेंटाइन डे पर सबसे बेहतरीन केक कलेक्शन सिर्फ आपके लिए, जरूर देखें - Valentine's day cake recipe

यह सूजी का नाश्ता आप केवल आधा चम्मच तेल के साथ बना सकते हैं और देखने में सूजी का नाश्ता रोल की तरह लगता है जो कि बिल्कुल भी तला हुआ नहीं है |

यह नाश्आता  किसी भी तरीके से यह पेट संबंधित समस्या नहीं लेकर आएगा |

चलिए देखते हैं सूजी से बनाया हुआ नाश्ता और आपको अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –

Also Read:  जब कुछ नया और स्पेशल खाने का हो मन​, टिफिन या सुबह के नाश्ते में, तो झटपट बनाएं यह स्वादिस्ट रेसिपी