गेहूं की रोटियां बनती हैं यह सबसे पहले आपको अपने दिमाग से निकालना पड़ेगा क्योंकि गेहूं से बहुत अच्छे-अच्छे पकवान बनते हैं जिसको आप बनायेगें तो खाने में पौष्टिक भी होते हैं और स्वाद भी जायकेदार होता है |
अक्सर आपके घर में मेहमान या आपके ही परिवार के लोग के लिए नाश्ता बनाना पड़ता है ऐसे में जरूरी नहीं कि आप उनके लिए हर बार चाय समोसे या पकौड़ी बनाएं|
यदि आप गेहूं से बने हुए इस नाश्ते को उनके सामने ले जाएंगे तो आप तारीफ भी होगी और आपको 6 से 7 घंटे तक कोई भी खाना नहीं बनाना पड़ेगा क्योंकि देखने में जितना यह अच्छा लगता है उतना ही पेट भरने वाला नाश्ता भी है |
तो चलिए दोस्तों देखते हैं गेहूं से बने इस खास नाश्ते को कैसे बनाया जाए –