नवरात्र के व्रत में कचरी पापड़ सूखे आलू मखाने और भी कई सारे व्यंजन का भोग लगाकर हम लोग खाना खाते हैं लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे व्यंजन ऐसे होते हैं जिसको आप व्रत में भगवान को भोग लगाकर खा सकते हैं | आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आलू के अप्पे की मजेदार रेसिपी जिसको बनाकर और खाकर आप वाह वाह करेंगे |
इसको बनाने के लिए किसी मशीन की जरूरत नहीं है ना ही तो कोई फ्रिज की जरूरत है इसको बस आप बहुत ही आसान तरीके से हाथों से ही बना सकते हैं आइए देखते हैं इस वीडियो में कि मैंने किस तरीके से आलू के अप्पे की रेसिपी बनाई है और नवरात्र में अपने परिवार के सभी लोगों को इसको खिलाया आपको अगर वीडियो अच्छा लगे तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिए और मेरा उत्साह बढ़ाइए ताकि में और भी अच्छे-अच्छे वीडियो आप तक लेकर आ सकूं
आलू के अप्पे की मजेदार रेसिपी
टैग्स – उपवास की रेसिपी,व्रत में खाने वाली रेसिपी,बिना नमक का व्रत का खाना,Vrat Recipes in Hindi,सोमवार के व्रत में क्या-क्या खाना चाहिए,Navratri recipes for 9 days,Vrat snacks Recipes,Navratri vrat recipes