कचोरी तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन चावल के आटे से बनी कचोरी आपने शायद ही खाया होगा

Spread the love

सुहावने मौसम में कुछ अच्छा खाने को मन करे तो आज ही इस नई रेसिपी को ट्राई करें | यह रेसिपी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है जैसा कि आप जानते हैं त्योहार पर या फिर किसी स्पेशल दिन पर या फिर स्पेशल दिन ना भी हो आपका मन करता है तो आप पूरी कचोरी  बनाते हैं अच्छा नाश्ता बनाते हैं |

Also Read:   उडद दाल और आलू से बने इतने फूले-फूले और सोफ्ट पकोडों के साथ दही की खट्टी-मीठी चटनी

लेकिन आप अगर चावल के आटे से बनी कचोरी बनाएंगे तो आप उसका स्वाद ही सब का स्वाद भूल जाएंगे यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट है और चावल की कचौड़ी खाने में बहुत ही क्रिस्पी सॉफ्ट और बहुत ही जायकेदार होती है|

इसको आप हरी चटनी के साथ खा सकते हैं तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि एक स्पेशल कचौड़ी जो चावल के आटे से बनी है उसे कैसे बनाया जाता है –

Also Read:   शादियों वाला गाजर का हलवा बनाये घर पर इस नए तरीके स। न काटना का घिसना | Easy Gajar Ka Halwa


Spread the love