जरूरी नहीं है कि बारिश के मौसम में पकौड़ी ही बनाई जाए आप कुछ नया भी ट्राई कर सकते हैं नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए सूजी के बहुत ही कुरकुरे और चटपटे छोटे-छोटे नगेट्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं |
नगेट्स को बनाने का तरीका बहुत ही आसान है इसको आप चाय के साथ या फिर टमैटो सॉस के साथ खा सकते हैं|
बारिश के मौसम में आपके मेहमान और आपके परिवार वालों के लिए बहुत अच्छी रेसिपी रहेगी | इस रेसिपी में यूज होने वाले इनग्रेडिएंट्स को मैंने नीचे लिख दिया है |
अधिक जानकारी के लिए आप ही वीडियो भी देख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि बारिश के मौसम के लिए सूची का कुरकुरा नाश्ता कैसे बनाया जाए –
Ingredients:
• All purpose flour or cornflour – 1.5 tbsp to 2 tbsp
• Black pepper powder -1/4 tsp
• Boiled potato -1
• Chilli flakes -1/2 tsp
• Cooking oil to fry
• Coriander leaves -1/4 cup
• Green chilli – 1
• Mixed herbs or oregano -1/2 tsp
• Onion -1
• Salt to taste
• Semolina (sooji/rava)-1/2 cup