सूजी और बेसन का इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया

चलिए दोस्तों आज फिर हम आपको बताते हैं सूजी का एक स्पेशल नाश्ता| वैसे तो बहुत पहले भी हम आपको सूजी के कई अच्छे नाश्ते दे चुके हैं जैसे कि सूजी की पकौड़ी ,सूजी के पराठे ,सूजी के सब्जी ,सूजी के और भी बहुत सारे व्यंजन जो कि आप सब लोगों ने उसकी बहुत ही सराहाना  की |

Also Read:  ठंड आने के पहले आमले की दमदार स्वादवाली रेसिपी बनाले पुरी सर्दी भर रहेगे तंदुरुस्त

आज  हम आप को लेकर आपके लिए लेकर आए हैं सूजी के स्पेशल रेसिपी जिसको आप सुबह या शाम या फिर चाय या या फिर टमाटर सॉस के साथ खा सकती है |

आप चाहे तो इसको लंच और डिनर में भी सर्व कर  सकते हैं तो चलिए देखते हैं की सूजी का यह स्पेशल नाश्ता कैसे बनाया जाता है  –

Also Read:  दो उबले आलू से बनाए नए तरीके की अनोखी रेसिपी जो उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगी