सूजी और बेसन का इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया

चलिए दोस्तों आज फिर हम आपको बताते हैं सूजी का एक स्पेशल नाश्ता| वैसे तो बहुत पहले भी हम आपको सूजी के कई अच्छे नाश्ते दे चुके हैं जैसे कि सूजी की पकौड़ी ,सूजी के पराठे ,सूजी के सब्जी ,सूजी के और भी बहुत सारे व्यंजन जो कि आप सब लोगों ने उसकी बहुत ही सराहाना  की |

Also Read:  न चीनी, न घिसना, न मावा, न घंटो इंतजार - बस कुकर की 2 सिटी और हलवा तैयार | INSTANT Gajar Ka Halwa

आज  हम आप को लेकर आपके लिए लेकर आए हैं सूजी के स्पेशल रेसिपी जिसको आप सुबह या शाम या फिर चाय या या फिर टमाटर सॉस के साथ खा सकती है |

आप चाहे तो इसको लंच और डिनर में भी सर्व कर  सकते हैं तो चलिए देखते हैं की सूजी का यह स्पेशल नाश्ता कैसे बनाया जाता है  –

Also Read:  मुंगफली कतली रेसिपी - ₹100 में काजू कतली जैसा स्वाद