Friday, April 18, 2025
HomeAstroसोमवार (monday) व्रत में यह गलतियां करने से नहीं मिलता है व्रत...

सोमवार (monday) व्रत में यह गलतियां करने से नहीं मिलता है व्रत का पूर्ण फल-

हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है, सोमवार का दिन भगवान शिव(lord shiva)को समर्पित है | सोमवार के दिन मंदिरों में भगवान शिव की पूजा की जाती है, शिव के दुनियाभर में करोड़ों अरबों भक्त हैं | भगवान शिव हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं आप जहां भी जाएंगे आपको भगवान शिव के मंदिर वहां अवश्य ही मिलेंगे, सावन(sawan) के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है परंतु इसके अलावा सोमवार(monday) व प्रदोष को शिवजी की पूजा व व्रत किया जाता है|

सोमवार(monday)व्रत में यह गलतियां करने से नहीं मिलता है व्रत का पूर्ण फल


आज हम आपको अपने आर्टिकल में सोमवार व्रत की विधि व इसके लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं | दोस्तों कई बार हम किसी भी व्रत को करना शुरू कर देते हैं बिना व्रत की विधि को अच्छे से जानते हुए परंतु क्या आपको पता है कि ऐसा करने से हमें अपने व्रत का उल्टा फल भी मिल सकता है, हमें व्रत में किसी भी प्रकार की गलती से बचना चाहिए और व्रत को भली-भांति नियम पूर्वक पूर्ण करना चाहिए

आइए आपको बताते हैं सोमवार व्रत की विधि के नियम

  • सोमवार(monday) में ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए
  • स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए
  • जो भी साधक भगवान शिव की साधना करते हैं उन्हें वस्त्रों में सफेद, क्रीम अथवा पिंक कलर के कपड़े पहनने चाहिए
  • नहाने के बाद शिवलिंग(shivling) के समक्ष आसन बिछाकर घी का दीपक प्रज्वलित करें
  • भगवान शिव का पंचामृत अभिषेक करना चाहिए ऐसा करने से आपको सभी पापों से मुक्ति मिलती है व आपकी आयु में वृद्धि होती है
  • अभिषेक के पश्चात शिवलिंग को स्वच्छ जल से साफ करके भगवान की प्रिय वस्तुएं उन्हें भेंट करनी चाहिए
  • भगवान शिव की प्रिय वस्तुएं हैं जैसे – बेलपत्र आंक का फूल,शमी पत्र, कमल गट्टा, सुपारी,जनेऊ आदि
  • शिवलिंग के समक्ष बैठकर शिव चालीसा(shiv chalisa) व शिव रुद्राष्टकम(shiv rudrashtkam) का पाठ करें
  • शिवजी की आरती करें व प्रसाद समस्त जनों में बांट दें
  • पूरे दिन भगवान शिव का उपवास करके भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें
  • शाम के समय आप कोई भी फलाहार अथवा भोजन बिना प्याज लहसुन का ग्रहण कर सकते हैं|
    सोमवार के व्रत में भोजन को लेकर अधिक कठोर नियम नहीं होते हैं|
Also Read:  पितृ पक्ष 2024 - पितृ दोष होने पर मिलते हैं ये संकेत, हर काम में आएगी रुकावट - Pitru Paksha 2024- पितृ दोष के संकेत और उपाय

यदि आप सोमवार व्रत को नियम पूर्वक पूरा करते हैं तो भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण अवश्य करते हैं, भगवान शिव हिंदू धर्म में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं आपकी छोटी सी साधना से भी प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए भगवान शिव को भोले भंडारी भी कहा जाता है|

Also Read:  समुद्र में बना यह शिवमंदिर दिन में कई बार जल में डूब जाता है (samundar Mein banaa ya Shiv Mandir din Mein Kai bar jal main main doob jata hai)

यदि उपरोक्त आर्टिकल में हमारे द्वारा सोमवार व्रत (monday fast)की विधि पर दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए

search terms- सोमवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं,प्रति सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए,सोमवार व्रत की विधि,16 सोमवार व्रत के फायदे,सोमवार व्रत कथा विधि,सोमवार का व्रत कितने बजे खोलना चाहिए,16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें 2021,16 सोमवार व्रत विधि 2020

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments