दोस्तों शिवलिंग (Shivling) को हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक माना जाता है | शिवलिंग के रूप में भगवान शंकर की पूजा की जाती है, भगवान शंकर हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं विशेषकर सावन के महीने में शिवलिंग की अत्यधिक पूजा की जाती है |
सपने में शिवलिंग देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल
यदि आप शिव शंकर भगवान के भक्त हैं व दिन-रात उनकी भक्ति में डूबे रहते हैं तो ऐसा हो सकता है कि आपको कई बार सोने के बाद शिवलिंग या फिर शिव से जुड़ी चीजें सपने में दिखाई दे अन्यथा ऐसा हो सकता है कि आप किसी प्रकार की मुसीबत (Problems) से घिरें हो और भगवान शिव आपको सपने में शिवलिंग के रूप में दिखाई दे आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठता होगा कि आखिर क्यों हम सपने में शिवलिंग को देख रहे हैं |आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको सपने में शिवलिंग देखने का क्या परिणाम होता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं |
- दोस्तों यदि आप सपने में शिवलिंग देखते हैं तो यह एक बेहद दुर्लभ (Rare) और शुभ स्वप्न माना जाता है |
- यदि आप सपने में एक से ज्यादा शिवलिंग को देखते हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आपके साथ जो समस्या चली आ रही है अथवा जितनी भी आपकी परेशानियां हैं वह सब आने वाले समय में दूर होने वाली है |
- सपने में शिवलिंग का दिखाई देना यह संकेत माना जाता है कि आपका आने वाला समय बहुत ही शुभ होने वाला है, जिन समस्याओं से आप वर्तमान (Present) स्थिति में घिरे हुए हैं बहुत जल्दी आप भगवान शिव की कृपा से उन समस्याओं से बाहर निकलने वाले हैं |
- दोस्तों शिवलिंग से जुड़े सपने ज्यादातर शुभ ही परिणाम देते हैं इसके अलावा यदि आपने सपने में टूटा हुआ शिवलिंग देखा हो तो इसका परिणाम नकारात्मक (Negative) और अशुभ होता है|
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिये
Search terms – सपने में काला शिवलिंग देखना, सपने में मिट्टी का शिवलिंग देखना, सपने में शिवलिंग और नंदी देखना, सपने में शिव-पार्वती को देखना, सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना, सपने में सफेद शिवलिंग देखना, सपने में शिवजी की मूर्ति देखना, सपने में अक्षत देखना