शरद पूर्णिमा 2019 व्रत कथा और खीर का महत्त्व || Sharadh Purnima 2019,Vrit Katha Mehtav

Spread the love

हेलो फ्रेंड्स आज से कार्तिक मास शुरू हो गया है और कई सारे भक्त लोग कार्तिक मास के इस पावन महीने में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा करते हैं |

शरद पूर्णिमा 2019

कई सारे शुभ काम की शुरुआत भी इसी महीने से हो जाती है वैसे तो सारी शुभकामना होते हैं वह चतुर्मास के समाप्ति के बाद की जाते हैं,  लेकिन हिंदू परंपरा में कार्तिक मास का एक बहुत महत्वपूर्ण योगदान है जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि कार्तिक मास की शुरुआत होने पर शरद पूर्णिमा का काफी मान्यता है |

इस पूर्णिमा के दिन धरती पर अमृत की वर्षा होती है,  इसी अमृत को चखने के लिए शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखी जाती है | अगर आप भी इस शरद पूर्णिमा की रात खीर को खुले आसमान के नीचे रखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और देखिए कि किस तरीके से हमें इस पावन कार्तिक मास की शरद पूर्णिमा का पालन करना है –

Also Read:   Thursday banana tree pooja !! बृहस्पतिवार-गुरुवार व्रत पूजन विधि ,सामग्री, नियम !! गुरुवार केला पूजा

खीर बनाने की विधि – 

आप यूट्यूब पर दे सकते हैं बहुत ही साधारण तरीके से आप खीर बना सकते हैं |  खीर बनाने के लिए आपको चावल की जरूरत पड़ेगी, दूध की ,किसमिस की, बादाम की, इलाइची पाउडर |

खीर की विधि – 

कैसे खीर बनाई जाती है वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं  –

 

शरद पूर्णिमा के क्या खाने के फायदे होते हैं

  1. मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति शरद पूर्णिमा की खीर खाता है तो
  2. अस्थमा रोगी जो होता है वह ठीक हो जाता है काफी फायदा पहुंचता है
  3. चर्म रोग से पीड़ित व्यक्ति को फायदा मिलता है
  4. आंखों से संबंधित होती हैं फायदा पहुंचता है
  5. मान्यता यह भी है कि चांद की रोशनी में अगर कोई सौ बार सुई को धागे के अंदर डालता है तो उसकी आंखों की रोशनी और बढ़ जाती है
  6. दिल की मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है
Also Read:   3 अगस्त 27 योग में राखी पूर्णिमा, मंगल थाली में जरूर रखें 3 में से कोई 1 चीज़, खुलेगा किस्मत का ताला

शरद पूर्णिमा की रात खीर रखने का समय

शरद पूर्णिमा की रात खीर (Sharad Purnima Kheer) बनाकर उसे आकाश के नीचे रखा जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय आकाश के नीचे खीर बनाकर रखी जाती है. इस खीर को 12 बजे के बाद खाया जाता है.

चंद्रोदय का समय: 13 अक्‍टूबर 2019 की शाम 05 बजकर 26 मिनट.

Also Read:   घर की इस दिशा में मन्दिर है तो तुरन्त हटाये - Remove Temple from this Position

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी पोस्ट पसंद आई होगी कृपया इसे सोशल मीडिया भी जरूर शेयर करें


Spread the love