शाही पनीर बनाने की विधि – होटल स्टाइल -Shahi paneer recipe hindi

दोस्तों खाने-पीने का एक अपना अलग ही मजा है किसी को टिक टॉक चलाना अच्छा लगता है तो किसी को वीडियो देखना अच्छा लगता है लेकिन मुझे सबसे अच्छा लगता है कि मैं आप लोगों के लिए अच्छी से अच्छी रेसिपी लेकर आओ |

आज के इस वीडियो में मैं आपके लिए एक शाही पनीर की रेसिपी लेकर आई हूं जिसको देखकर आप की उम्र में जरूर पानी आ जाएगा यकीन मानिए अगर आप इस तरीके से शाही पनीर की सब्जी बनाएगी तो जो लोग खाएंगे सभी लोग वाह-वाह करेंगे और बार-बार खाने को मन करेगा |

थोड़ी सभी छुपाकर भी रख लीजिए कहीं ऐसा ना हो आपके मेहमान और आपके सारे घर के लोग शाही पनीर को खत्म करते हैं और आपके लिए बचा ही ना 🙂

Also Read:  बाजार जैसी व्हेज चाऊमीन बनाने की सीक्रेट रेसिपी | Street Style Veg Chowmein Recipe

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं शाही पनीर की रेसिपी कैसे बनाई जाए,  अगर आपको वीडियो अच्छा लगे तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें –