शादी वाले हलवाई जैसे छोले की Secret रेसिपी

शादी और पार्टी में छोले की सब्जी खाकर मन करता है कि यही सब्जी घर पर भी बनाए लेकिन होटल वाले और शादी पार्टी की खास छोले की सब्जी की रेसिपी कई बार घर पर नहीं बन पाती |

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी रेसिपी जिसको हर कोई खाना पसंद करेगा | जाड़े का समय है और रजाई से बाहर निकलने का मन नहीं करता ऐसे में कुछ नया खाने का मन करे तो शादी वाले हलवाई जैसे छोले खाएं|

जैसा कि आप जानते हैं छोले को पूरे उत्तर भारत में छोले भटूरे के साथ पसंद किया जाता है लेकिन छोले और चावल का स्वाद ही अलग है |

Also Read:  सपने में टीवी देखना देता है शुभ संकेत, जानिए इस आर्टिकल में

तो चलिए दोस्तों देखते हैं हलवाई जैसे छोले कैसे बनाए जाते हैं –