5 सब्ज़ियाँ सीखो एक साथ .. शादी वाली तवा सब्ज़ी बनाना सीखो हलवाई से

Spread the love

शादी के मौसम की बात ही निराली है अब कुछ ही दिन रह गए हैं कि शादी की लगने शुरू हो जाएंगी और हर घर में धूम-धड़ाके के साथ में खूब खुशियां मनाई जाएंगे|

ऐसे में सभी को इंतजार रहता है कि शादी में बहुत ही लजीज और अच्छा अच्छा खाना खाने को मिलेगा लेकिन अच्छा खाना खाने के लिए अब आपको शादी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि घर पर ही रहकर आप शादी जैसा खाना अपने घर पर बना सकते हैं |

Also Read:   कच्चे चावल से बनाएं इतना सोफ़्ट, फ़ूला फ़ूला और स्वादिष्ट नाश्ता जो सभी का मन जीत लेगा | Easy breakfast

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं शादी जैसी तवे पर बनी हुई शानदार सब्जी |

अक्सर आपने देखा होगा शादी के माहौल में जब खाने की बारी आती है तब वहां पर तभी पर पांच सब्जियां रखी होती हैं जिसमें से बैगन की सब्जी परमल की सब्जी भिंडी की सब्जी आलू और भी कई तरीके से पकवान रखे जाते हैं |

शिमला मिर्च भी उसमें एक होती है जो की भरवां मिर्च होती है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है |

Also Read:   सालों साल चलने वाला चटपटा स्पाइसी गाजर मिर्च का अचार | Gajer Mirch Ka achar |

इस सब्जी को देखने के भर से ही मुंह में पानी आ जाता है तो खाने की क्या बात करें |

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी ही रेसिपी जिसको आप अपने घर पर भी बना सकती हैं चलिए दोस्तों देखते हैं सीधा बारात घर की रेसिपी तवे वाली सब्जी को हम घर पर कैसे बनाएं –


Spread the love