दोस्तों स्कूल को हम पढ़ाई (Study) अध्यापक व अनुशासन से जोड़कर देखते हैं स्कूल से ही हमें विद्या प्राप्त होती है व हमारे जीवन में प्रगति का मार्ग अग्रसर होता है | स्कूल को सरस्वती मंदिर कहां जाता है वहां हमें विद्या प्राप्त होती है |
सपने में स्कूल देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि सपने में स्कूल देखने का क्या मतलब होता है |
- सपने में स्कूल देखने का मतलब यह होता है कि आप निकट भविष्य में ज्ञान प्राप्त करने वाले है अथवा आपके ज्ञान (Knowledge) में वृद्धि होने वाली है |
- यदि आप नौकरी पेशा है और आप सपने में स्कूल देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी सैलरी में वृद्धि होने वाली है | आपको प्रमोशन (Promotion) मिलने वाली है |
- यदि आप विद्यार्थी हैं और आप सपने में स्कूल को देखते हैं तो इस सपने से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि निकट भविष्य (Future) में आपके ज्ञान में वृद्धि होने वाली हैं | सपने में स्कूल देखना एक शुभ स्वप्न माना जाता है |
यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो कृपया अधिक से अधिक शेयर कीजिए
Search terms – सपने में पुराने सहपाठी को देखनासपने में गुरु को देखना, सपने में खुद को पढ़ते हुए देखना, सपने में दोस्त को देखना, सपने में छोटे बच्चे को देखना, सपने में खुद को स्कूल ड्रेस में देखना, सपने में बच्चों को देखना, सपने में सत्संग होते देखना