सावन स्पेशल व्रत की थाली – हर बार यही खाने को मन करेगा 

दोस्तों सावन का महीना शुरु हो गया है और आप सब लोगों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे जैसा कि आप लोग जानते हैं सावन के महीने में खान-पान का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा जाता है |

जो लोग सावन ने व्रत रखते हैं उनके लिए आप बहुत जरूरी होता है कि वह व्रत का खाना बनाएं और ऐसी कोई भी चीज सेवन ना करें जिससे कि आपका व्रत टूटे |

Also Read:  न गाजर घिसना न दूध-मावा गाजर हलवा का इतना आसान नया तरीका देख चौक जयेंगे

ऐसे में आपको परिवार के अन्य भी लोगों के लिए खाना बनाना पड़ता है जो कि कभी-कभी व्रत में संभव नहीं हो पाता कि क्या बनाएं और क्या ना बनाएं |

आज के इस एपिसोड में हम आपके लिए लेकर आए हैं सावन के महीने की व्रत वाली स्पेशल रेसिपी जिसको आप खाना चाहेंगे और परिवार के सभी सदस्य को देना चाहेंगे |

अगर बात करें इस रेसिपी की तो इसमें सूखे आलू हैं दही भी है जीरा लुबी है आम है परांठे हैं और भी बहुत कुछ है जो कि आप सावन के महीने में भगवान को भोग लगाकर  अपने परिवार के सभी लोगों को दे सकती हैं |

Also Read:  कच्चे आलू साबूदाना की नयी रेसिपी पहले न देखा होगा,न खाया होगा दमदार स्वाद रोज खाने का मन

तो चलिए देखते हैं व्रत की थाली किस प्रकार बनाई जाती है –