शनि की साढ़े साती या ढैय्या सताये तो करें यह उपाय

आज हम आपको अपनी इस post शनि की साढ़े साती या ढैय्या सताये तो करें यह उपाय topic पर discuss करने जा रहे हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी। और आप इसको आगे share भी करेंगे।

हमारे universe में नौ ग्रहों में से एक ग्रह है शनि और अगर इसकी दशा किसी की कुंडली में 7:30 वर्ष चले तो इसे शनि की साढ़ेसाती कहा जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक शनिदेव लंगड़ाकर चलते हैं इसी वजह से उनकी गति बहुत धीमी है आइए जानते हैं कि कब लगती है शनि की साढ़ेसाती।

ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से जब किसी व्यक्ति की कुंडली में जन्म राशि से बारहवें घर में आ जाता है तो साढ़ेसाती शुरू हो जाती है और यह प्रभाव उस इंसान की कुंडली में तब तक रहता है जब तक शनिवार वे घर के बाद पहले या दूसरे के पार तीसरे में ना चला जाए और इस दशा में 7 से ज्यादा साल लग जाते हैं।

साढ़ेसाती के उपाय

  • अपने घर में सही से शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा करें और भगवान शिव की पूजा में जरूर से काले तिल चढ़ाएं।
  • हर दिन या फिर अमावस्या कॉल जरूर से पीपल की पूजा करें इसमें सभी देवी देवताओं का वास होता है।
  • भगवान शनि को प्रसन्न करने के उपाय को काम में ले और यह चीज हर तरीके से शनिवार को करें यह बहुत लाभदायक होगा।
  • किसी अच्छे पंडित से पूछ कर काले घोड़े की नाल को धारण कर ले।
  • शनिवार के दिन हर तरीके से किसी भी कालू वस्तुओं को दान करें ऐसे काले चने या फिर काले तिल आदि आप वस्त्र भी दे सकते हैं और सरसों का तेल भी दे सकते हैं।
  • किसी भी काले कुत्ते को सरसों के तेल में चुपड़ी रोटी खिलाएं यह आपके लिए बहुत beneficial होगा।
  • भगवान शिव का रोस अभिषेक करें और महामृत्युंजय मंत्र का बहुत सही से जाप करें वह भी विधि से।
  • शनि के सभी 108 नामों का नित्य पाठ करें।
  • इस ग्रह के लिए शनि दोष शांति यंत्र को भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे यह शांत हो सके और आपको लाभ पहुंचाए।
  • आपको इस पीड़ा में राहत के लिए शनि मंत्र का जाप करवाए किसी माला पर और वह भी सही विधि से तभी यह सही तरह से काम करेगा और आपकी कठिनाई दूर करेगा
Also Read:  करवा चौथ के दिन सिंदूर से ऐसी मांग भूलसे भी ना भरे, रूठ जायेगी माँ लक्ष्मी | Karwa Chauth

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको कैसे शनि की साढ़े साती या ढैय्या सताये तो करें यह उपाय यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं।