हर व्यक्ति को सोते समय कभी ना कभी सपने जरूर आते हैं यह सपने या तो अच्छे होते हैं या फिर बहुत ही खराब |
अच्छे सपने हमारा दिन बना देते हैं और खराब सपने हमें किसी चिंता में डुबो देते हैं | सपने में हर एक चीज का अपना अलग-अलग महत्व होता है हर किसी सपने का अपना एक मतलब होता है | आज हम एक ऐसे ही विषय पर आपको बताने वाले हैं सपने में अगर हम पानी को देखते हैं तो उसका क्या अभिप्राय है,
यदि हम सपने में साफ़ पानी को देखते हैं तो अभिप्राय एक सकारात्मक रूप में होता है | अर्थात साफ पानी को सपने में देखने पर यह हमारी उन्नति का प्रतीक है | जो व्यक्ति नौकरी करता है यदि वह सपने में साफ पानी देखता है तो यह उसके प्रमोशन का प्रतीक है|
यदि कोई व्यक्ति व्यापार में जुड़ा हुआ है तो यकीन नहीं उसके व्यापार में मुनाफा होने वाला है| अतः सपने में साफ़ पानी देखना शुभ होता है |
साथ ही यदि कोई व्यक्ति सपने में गंदा पानी देखता है तो इसका अभिप्राय बिल्कुल विपरीत होता है | अतः वह उन्नति को छोड़ अवनति की तरफ अग्रसर हो रहा है | जैसे कि व्यापारी को व्यापार में घाटा तथा नौकरी पेशा व्यक्ति की नौकरी का जाना |
दोस्तों यह था सपने में पानी देखने का मतलब आगे भी आप हमारे साथ इसी तरह बनी रहे हम आप तक जरूरी बातें पहुंचाते रहेंगे |