Sapne me chipkali dekhna – प्रत्येक व्यक्ति सपने जरूर देखता है | परंतु हर किसी को सपनों का मतलब पता नहीं होता है | कई सपने हमें हमारी आगामी जीवन में आने वाली समस्याओं को लेकर हमें चेतावनी देते हैं | तथा कई सपने हमारे जीवन में आने वाली खुशियों की तरफ इशारा करते हैं |
सपने में छिपकली (sapne me chipkali dekhna) को देखना
आज का हमारा विषय है सपने में छिपकली (sapne me chipkali dekhna) को देखना किस प्रकार का प्रतीक है |
दोस्तों सपने में छिपकली का आना एक अशुभ संकेत माना जाता है| छिपकली का सपने में अलग-अलग अवस्था में आना हमें भिन्न भिन्न प्रकार से सूचित करता है |
यदि हम सपने में छिपकली को किसी छोटे कीट को खाते हुए देखते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत होता है इसका अभिप्राय होता है कि हमारा कोई करीबी या छुपा हुआ दुश्मन हम पर हावी हो सकता है | हम अपनी आने वाली समस्या के लिए पहले से ही तैयार हो जाएं |
यदि छिपकली आपको दीवार पर चिपकी हुई दिखाई देती है तो इसका अभिप्राय है कि आपको शरीर से जुड़ी हुई किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है | ऐसे में आपको अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है |
इसके विपरीत यदि आप सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देख रहे हैं तो यह एक सकारात्मक प्रतीक है | अर्थात आपके जीवन में आने वाली समस्याओं का आप डटकर सामना करेंगे |
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही है तो आप हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तथा आगे भी आप हमारे साथ जुड़े रहे | धन्यवाद!
Search Terms – सपने में छिपकली को भगाना,सपने में छिपकली की कटी पूंछ देखना,सपने में छिपकली से डरना,सपने में गोयरा देखना,सपने में बिल्ली देखना,सपने में छिपकली मारते हुए देखना,सपने में छिपकली का सिर पर गिरना,सपने में छिपकली को मारना,sapne me chipkali dekhna,sapne me chipkali dekhna in islam,sapne me mari chipkali dekhna,sapne me do chipkali dekhna,sapne me chipkali girte dekhna,sapne me chipkali marte dekhna