Friday, May 2, 2025
HomeAstroसपने में चील को देखने का मतलब। Sapne me cheel dekhna

सपने में चील को देखने का मतलब। Sapne me cheel dekhna

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में सपनों में चील देखना अच्छा होता है या बुरा इन विषय पर टिप्पणी करने जा रहे हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी |

पहली बात तो सपनों की कोई हकीकत नहीं होती है कुछ सपनों का अर्थ अच्छा होता है कुछ सपनों का अर्थ बुरा होता है सपने कभी कभी हमारे present future past आदि के अनुकूल भी आ जाते हैं जरूरी नहीं कि सपनों को हकीकत समझे। कभी-कभी सपने खुशियों का संकेत देते हैं कभी-कभी सपने बहुत रचनात्मक होते हैं कभी-कभी सपनों से दुख कभी अनुभव होने लगता है। हम हर तरह के सपनों का अनुभव करते रहते हैं कभी-कभी सपने हमारे जीवन से भी जुड़े रहते हैं

सपने में चील देखना

सपने में चील को देखने का मतलब
सपने में चील को देखने का मतलब

आज हम आपको बताते हैं सपने में चील देखना अच्छा होता है या फिर बुरा। चील एक बहुत विशालकाय पक्षी है और यह बहुत ही ताकतवर होते हैं इनकी उड़ाने भी बहुत तेज होती है या दिखने में थोड़े भयानक होते हैं इनकी आंखें बड़ी बड़ी तेज होती है यह अपने शिकार को दूर से ही देखकर पहचान लेते हैं और देखते-देखते अपने शिकार को घेरे में ले लेते हैं और अपनी तेजतर्रार आंखों से निशाना लगाकर अपने शिकार पर झपट्टा मार देते हैं चील एक मुर्दा खोर पक्षी है या मुर्दों का भी शिकार करता है। और उनसे अपना भोजन पूर्ण करता है।

  • पुराणों शास्त्रों के अनुसार से सपने में चील देखना अशुभ समाचार हो सकता है के शास्त्रों से पता चलता है कि सपनों में चील का हमला करना दुश्मन के हमला करने का संकेत देता है।
  • कुछ शास्त्रों से यह भी पता चलता है चील का सपने में आना आपके future का danger में होना हो सकता है। ऐसे में पुराने ज्योतिष आपको खुद को safe रखने की सलाह भी देते हैं और आपको कुछ दिनों तक उन कार्य से दूर रहने की सलाह भी देते हैं जिनसे आपका future secure रहे।
Also Read:  श्राद्ध के दिनो मे ना करे ये काम - Do Not These 7 Work In Shrad Day

चील एक मांसाहारी पक्षी है और जब कभी आप इसको अपने सपने में देखते हैं तो आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि कोई negativity तो आपके जीवन में आने वाली नहीं है आपका यह सोचना स्वभाविक है इसीलिए कभी भी ऐसा सपना आने पर कुछ पुराण शास्त्रों को पढ़े और अपने बड़े  बुजुर्गोंसे सलाह लेकर अपनी मन की शांति को बरकरार रखें।

Also Read:  शकुन शास्त्र से जाने भाग्य उदय के संकेत (Shakun shastra se jaane bhaagye ka uddaye ke sanket)

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको सपने में चील देखना यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं |

Tag – sapne me baaz ko dekhna,sapne me gidh dekhna,sapne mein kauwa dekhna,sapne me hans dekhna,sapne me hen dekhna,sapne me parrot dekhna,sapne me chipkali dekhna,sapne mein neelkanth pakshi dekhna,सपने में चील देखना
Dixa Sharma
Dixa Sharmahttps://www.healthprimetips.com/
Dixa is an MBA graduate, a proud mom, and a passionate blogger for the past 9 years on this platform. She loves sharing insights on Health, Fitness, and Astrology topics. Follow her blog now for inspiring and mindful reads!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments