दोस्तों जब भी हम गहरी नींद में सोते हैं तो हम कोई ना कोई सपना जरूर देखते हैं वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे सपने में वही आता है जो हमारे मन में चल रहा होता है परंतु सपना शास्त्रों के अनुसार हमारी नींद में आने वाले सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में बताते हैं इनसे हमें यह पता चलता है कि हमारे भविष्य में हमारे साथ क्या घटित होने वाला है |
कई बार हमें बहुत अच्छा सपना दिखाई देता है परंतु उसका परिणाम अशुभ होता है इसके विपरीत जब भी हम कोई अशुभ सपना देखते हैं तो इसका परिणाम बहुत ही शुभ माना जाता है |
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यदि आप सपने में बारात देखते हैं तो इसका क्या मतलब होता है
सपने में बारात देखना
दोस्तों शादी कार्यक्रम में जो भीड़ इकट्ठा होती है उसको बारात कहते हैं और अपने सपने में बारात को देखना यह शुभ सपना नहीं माना जाता है |
यह बहुत ही अशुभ संकेत है कि भविष्य के आपके साथ कुछ घटित होने वाला है अथवा आपके किसी कार्य में आपको बहुत हानि होने वाली है यह भी हो सकता है कि आपको आने वाले भविष्य में किसी एक्सीडेंट या किसी भयानक रोग का सामना करना पड़े
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |
Search Terms – सपने में दूल्हा देखना,सपने में बहुत सारे लोगों को देखना,सपने में मंदिर देखना,सपने में नाच गाना देखना,सपने में बैंड बाजा देखना,सपने में गाना देखना,सपने में बारात देखना शुभ या अशुभ,सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना,Sapne me shaadi dekhna