सपने में धतूरा खाना, सपने में धतूरे का फूल देखना, Sapne me Dhatura Dekhna
दोस्तों धतूरा भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है धतूरे का फल धतूरे का फूल दोनों ही भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं और जब भी हमारे सामने धतूरे का नाम लिया जाता है तो हमारे सामने चित्र आता है भगवान शिव का, धतूरे को शास्त्रों की दृष्टि से बहुत ही शुभ माना जाता है |
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि यदि आपने सपने में धतूरे को देखा है तो उसका क्या अर्थ होता है |
सपने में धतूरे को देखना –
दोस्तों आपने देखा होगा कि दिन भर जो भी आपके सामने चल रहा होता है वह कभी ना कभी सपने में आपके सामने आ ही जाता है लेकिन कई बार हम सपने में कुछ ऐसी चीजें देखते हैं |
इनके बारे में हम सोच भी नहीं रहे होते और हम उनका अर्थ पता करने की कोशिश करते हैं इन सपनों का इशारा हमारे भविष्य की ओर होता है |हमारी नींद में आने वाले सपने कभी भी व्यर्थ नहीं होते हैं
यदि आप अपने सपने में धतूरे का फूल देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है ऐसा माना जाता है कि सपने में धतूरे का फूल देखने से आपको लाभ प्राप्त होता है व आपको आने वाले जीवन में खुशियां प्राप्त होती हैं |
सपने में धतूरे का फल देखना – धतूरे का फल नुकीला कांटेदार होता है अतः अगर आप सपने में धतूरे का फल देखते हैं तो ये आपके लिए काफी कष्टकारी हो सकता है परंतु यदि आप यह देखते हैं कि आप धतूरे के फल को भगवान शिव को अर्पण कर रहे हैं तो यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है, यह माना जाता है कि भगवान शिव की कृपा आप पर बनी हुई है और वह चाहते हैं कि आप उनकी पूजा करें
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |