दो उबले आलू से बनाए नए तरीके की अनोखी रेसिपी जो उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगी

त्यौहार के इस मौसम में कुछ नया बनाने को मन करें तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें उबले हुए आलू की एक मजेदार जायकेदार स्वादिष्ट रेसिपी है जिसके आगे मटर पनीर भी फेल है |

यह सब्जी बहुत ही जल्दी और आसानी से बन जाती है| इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको उबले हुए आलू की जरूरत पड़ेगी |

यह सब्जी इतनी स्वादिष्ट है कि आप पनीर खाना भी भूल जाएंगे तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि यहां सब्जी किस तरीके से बनाई जाती है

Also Read:  समोसा पकोड़ा भूल जओगे जब होटल पार्टी वाला हरा भरा कबाब ऐस बनओगे | Veg Hara Bhara Kabab Recipe in Hindi