आया सावन का चौथा सोमवार, अपनी मनोकामना बोलते हुए गाय को खिला दें ये 1 चीज़, फिर देखें चमत्कार

Spread the love

100 साल बाद 36 अद्भुत संयोग में सावन दूसरा सोमवार, भोलेनाथ पर चढ़ा दे ये 1 चीज, हर मनोकामना पूरी होगीआया सावन का चौथा सोमवार, अपनी मनोकामना बोलते हुए गाय को खिला दें ये 1 चीज़, फिर देखें #चमत्कार #Saavan #vratkatha

Sawan 2020 में #श्रवण के dusre सोमवार को अद्भुत संयोग बन रहा है। 6 #जुलाई से हो रही सावन की शुरुआत के पहले दिन ही सोमवार है, वहीं इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे। यह माह 06 जुलाई से शुरू होकर 03 अगस्त तक चलेग, वहीं सावन माह के आखिरी दिन यानि रक्षा बंधन 03 अगस्त को भी सोमवार का दिन रहेगा। इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से होकर इसका समापन भी सोमवार को ही होगा। 06 जुलाई को सावन की शुरुआत सोमवार को होने के बाद दूसरा सोमवार 13, तीसरा 20, चौथा 27 व पांचवां सोमवार सावन के समापन के दिन 03 अगस्त को पड़ेगा। तीन सोमवार कृष्ण पक्ष व दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे।

Also Read:   जीवन में पाना चाहते हैं सुख समृद्धि तो अपनाएं ये उपाय - Tips to get prosperity in your life

 


Spread the love