गर्मी मे हो गए है रोज के खाने से बोर तो एक कप चावल के आटे से बनाए कम तेल की लाजवाब रेसिपी

Spread the love

गर्मी के मौसम में राहत देने वाली बारिश का बहुत ही अच्छा मौसम चल रहा है और ऐसे मौसम में कुछ न कुछ अच्छा खाने बनाने का मन करता है |

कई बार तो गर्मी इतनी पड़ जाती है कि किचन में कुछ बनाने का मन नहीं करता|  घबराइए मत आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसको आप अपने किचन में ही बना सकती हैं और वह बहुत ही जल्दी|

Also Read:   पालक का टेस्टी तीखा और लाजवाब नाश्ता साथ मे अनोखी चटनी इससे पहले आपने कभी नही खाई होगी

इस रेसिपी का नाम है राइस फारा मतलब यह रेसिपी चावल से बनती है और  यह बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार होती है| देखने में बहुत ही अच्छी लगती है अगर किसी भी मेहमान के सामने अगर आप इसको सर्व करेंगे तो आपकी बहुत तारीफ होगी बच्चों को टिफिन में भी रख सकती हैं लंच में भी आप इसको साफ कर सकती है या फिर खाना खाने के बाद में भी आप इसको लगा सकती हैं |

शाम की बात करें तो चाय के साथ में टमाटो सॉस के साथ में भी आप rice fara को ले सकती हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस रेसिपी को और अगर आपको रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –

Also Read:   व्रत में कम तेल में बनाइए चटपटे आलू के अप्पे। Spicy aloo appe recipe


Spread the love