ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसका जिसको राम लड्डू नाम सुनकर मुंह में पानी ना आए | बचपन से राम लड्डू मैंने बाजार में बहुत खाए हैं |
मैं हमेशा से सोचती थी कि काश राम लड्डू की रेसिपी मुझे मिल जाए लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे पता है राम लड्डू कैसे बनाया जाता है बहुत ही स्पाइसी और कुरकुरे और स्वाद में एकदम जैकेदार राम लडडू बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं |
आप अपने परिवार और मेहमान को एक नया नाश्ता भी दे सकते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं सावन का महीना जा चुका है और इसके साथ ही साथ सितंबर महीना भी कुछ समय में शुरू हो जाएगा और आपके घर पर बहुत सारे मेहमानों का आना जाना शुरू भी हो जाएगा तो उन लोगों को आप राम लड्डू बनाकर खिलाइए |
राम लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं और कुरकुरे भी होते हैं और जिसका स्वाद बिल्कुल बाजार जैसा होता है तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि निशा मधुलिका मैम के यूट्यूब चैनल के माध्यम से राम लड्डू कैसे बनाए जाते हैं