मैंने जब से ऐसे प्याज़ के पकोड़े बनाने सीखे, तब से बाकी पकोड़े लगते है फीके | Super Unique Onion Pakoda

सावन का महीना है दोस्तों और बारिश जोर शोर पर है ऐसे में कुछ अच्छा खाने का मन करता है|  वैसे तो बहुत सारे लोगों ने सावन के इस पवित्र महीने में व्रत रखा होगा और प्याज लहसुन से बने हुए व्यंजन से दूर रहते होंगे लेकिन जो लोग प्याज लहसुन खाते हैं उनके लिए आज बहुत ही अच्छी रेसिपी है |

Also Read:  ना मावा न चाशनी 3 चीज़ो से 10 मिनट में आटे से जबरदस्त हलवाई जैसे पेड़े

आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं प्याज से बने हुए बहुत ही स्वादिष्ट और बेहतरीन पकोड़े वैसे तो आपने प्याज के पकोड़े प्याज के छिलके काट के और बेसन में लिपटकर बनाने बनाकर खाए होंगे लेकिन आज हम आपको प्याज की पकौड़ी पूरा साबुत प्याज की पकौड़ी बनाकर दिखाएंगे |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं साबुत प्याज की पकौड़ी कैसे बनाई जाती है आपको वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें-

Also Read:  घर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद ही आसान तरीके से |