सावन का महीना है दोस्तों और बारिश जोर शोर पर है ऐसे में कुछ अच्छा खाने का मन करता है| वैसे तो बहुत सारे लोगों ने सावन के इस पवित्र महीने में व्रत रखा होगा और प्याज लहसुन से बने हुए व्यंजन से दूर रहते होंगे लेकिन जो लोग प्याज लहसुन खाते हैं उनके लिए आज बहुत ही अच्छी रेसिपी है |
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं प्याज से बने हुए बहुत ही स्वादिष्ट और बेहतरीन पकोड़े वैसे तो आपने प्याज के पकोड़े प्याज के छिलके काट के और बेसन में लिपटकर बनाने बनाकर खाए होंगे लेकिन आज हम आपको प्याज की पकौड़ी पूरा साबुत प्याज की पकौड़ी बनाकर दिखाएंगे |
तो चलिए दोस्तों देखते हैं साबुत प्याज की पकौड़ी कैसे बनाई जाती है आपको वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें-