जानें घर में पितरों की तस्वीर कहाँ लगायें कहाँ नहीं | Pitro ki tasveer kis disha mein lagaye

Spread the love

जानें घर में पितरों की तस्वीर कहाँ लगायें कहाँ नहीं | Pitro ki tasveer kis disha mein lagaye

– पूर्वजों की फोटो को कभी भी घर के बीच वाली जगह पर ना लगाएं यानी फोटो को बेडरूम में या किचन में ना लगाएं. ऐसा करने से घर पर लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं और सुख-समृद्धि भी कम हो जाती है

– शास्त्रों के मुताबिक मंदिर में पितरों की फोटो लगाना वर्जित होता है. पितरों की फोटो को मंदिर में रखने से देवी- देवता नाराज हो जाते हैं. इसलिए पितरों और देवताओं के स्थान को अलग अलग रखना चाहिए

Also Read:   चाहे मर जाना लेकिन मंगलवार को 3 काम कभी मत करना पूरे परिवार पर आते हैं भारी संकट

– घर में कभी भी उस स्थान पर पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, जहां आते जाते समय आपकी नजर पड़े. दक्षिण और पश्चिम की दीवारों पर भी नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से समृद्धि की हानि होने लगती है.

– पितरों का फोटो को कभी भी जीवित लोगों के साथ नहीं लगाना चाहिए यह काफी अशुभ माना जाता है. जिस जीवित व्यक्ति के साथ पितरों की तस्वीर होती है, उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. और उनकी आयु भी कम हो जाती है.

– पितरों की फोटो को हमेशा उत्तर दिशा की दिवारों में लगाना सही माना जाता है. ताकि उनकी दृष्टि दक्षिण की ओर पड़े. या फिर आप पितरों की तस्वीर को ऐसी जगह पर भी लगा सकते हैं जो दिशामुक्त हो.

Search Terms – मृत व्यक्ति की फोटो किस दिशा में लगाएं,पितरों का स्थान कैसे बनाएं,मृत व्यक्ति का फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए,वास्तु के अनुसार घर में फोटो,पितरों की शांति के उपाय,पितरों की पूजा कैसे करें,पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए,स्वर्गीय माता पिता की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए


Spread the love