शनिवार को पीपल के पेड़ में मात्र जल देना भी शनि दोषों को दूर कर व्यक्ति का सौभाग्य बढ़ाता है। इसके अलावा इसकी परिक्रमा का भी विशेष महत्व है।
1) हनुमान चालीसा का पाठ यदि आप रविवार को छोड़कर नित्य पीपल के पेड़ के निचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो बालाजी महाराज की विशेष कृपा आपको प्राप्त होती है |
2) पितरो को प्रसन्न रविवार के दिन को त्याग कर बाकी सभी दिन यदि आप यह टोटका करेंगे तो पितृ देवी देवता प्रसन्न होंगे | एक स्टील के कलश में पानी और दूध , 4 बताशे , 2 लौंग और कुछ काले तिल | अब इस कलश से सुबह पीपल की जड़ में अभिषेक करे | इस समय मंत्र उच्चारण करे ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः |
3) शिवलिंग स्थापना और पूजा यदि कोई व्यक्ति पीपल के वृक्ष के निचे शिवलिंग को स्थापित करके रोज पूजा करता है तो उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है |
Search Terms – शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए,पीपल के पेड़ पर जल कब चढ़ाना चाहिए,बरगद के पेड़ के चमत्कारी टोटके,पीपल के पेड़ की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए,पीपल का पत्ता खाने के फायदे,पीपल की जड़ के फायदे,शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाना,पीपल के पत्ते पर राम