चांदी की पायल चमकाने का तरीका- जिस तरीके से कपड़ों की सफाई हम लोगों के जीवन में बहुत आवश्यक होती है उसी तरीके से हमारे जीवन में गहनों की सफाई भी बहुत जरूरी होती है| कामकाज और घरेलू कार्यों की वजह से हम अपने गहनों की सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते , इतना समय नहीं मिल पाता कि बाहर जाकर अपने गहनों की हम सफाई करा पाए |
चांदी की पायल चमकाने का तरीका
आज की आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किस तरीके से आप आसान घरेलू नुस्खों के द्वारा अपने पायल को चमका सकती हैं | इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी –
- साफ पानी की
- एक टूथब्रश की
- एक सफेद कोलगेट या कोई नार्मल टूथपेस्ट की
अब कोई भी आपके पास पायल है जो काफी गंदी हो गई , उस पायल को टूथपेस्ट ब्रश की मदद से साफ करेंगे और कुछ ही समय बाद आप देखेंगे कि आप की पायल केवल 2 या 3 मिनट के अंदर नयी जैसी लगने लगी है |
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं जिसके माध्यम से आप को बहुत ही आसान तरीके से आता है तो कृपया इसे शेयर करें –